सरकारी नौकरी: वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड में माइनिंग सरदार सहित 135 पदों पर निकली भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन

0
50
सरकारी नौकरी: वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड में माइनिंग सरदार सहित 135 पदों पर निकली भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 135 Posts Including Mining Sardar In Western Coal Fields Limited, Apply Till February 10

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, WCL ने नोटिफिकेशन जारी कर माइनिंग सरदार और सर्वेयर पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इस भर्ती के तहत कुल 135 पदों पर पोस्टिंग की जाएगी। इनमें माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 21 जनवरी से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • माइनिंग सरदार – 10वीं पास के साथ माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा।
  • सर्वेयर – 10वी पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा।

एज लिमिट

18 से 30 वर्ष के बीच।

सैलरी

माइनिंग सरदार : 31,852 रुपये प्रतिमाह।

सर्वेयर : 34,391 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जो कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा का टाइम 90 मिनट का रहेगा।

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए WCL की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाएं।
  • अब मेन पेज पर दिए गए माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करने के बाद सारी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।

खबरें और भी हैं…



Source link