- Hindi News
- Career
- Application Date Extended For 152 Posts In Sports Authority, Apply Till 5 Pm On March 31
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआइ) में कोचिंग कैडर में विभिन्न ग्रेड में संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अलग-अलग 23 खेलों/विधाओं के लिए खेलों के लिए कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के कुल 152 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब 31 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले खेल प्राधिकरण में भर्ती के लिए आखिरी तारीख आज यानि 3 मार्च 2023 की शाम 5 बजे खत्म होने वाली थी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- भारतीय खेल प्राधिकारण में कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कृत या ओलंपिक या सम्बन्धित खेलों में भाग लिया होना चाहिए।
- या सम्बन्धित खेल में कोचिंग का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।
- सम्बन्धित खेल में 1 या 2 या 3 या 5 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) का अनुभव होना जरूरी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष / 50 वर्ष / 60 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं।
- नौकरी सेक्शन में जाएं। सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन लिंक और ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- नये पेज पर न्यू यूजर पंजीकरण करें।
- रजिस्टर्ड लॉग-इन/ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।
खबरें और भी हैं…