Coolpad Cool 20s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Coolpad Cool 20s में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि टीयरड्रॉप नॉच डिजाइन वाली है, जो कि फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB / 6GB / 8GB RAM और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 11 OS पर काम करता है जो कि Cool OS 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम स्लॉट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी-सी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Coolpad Cool 20s की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Coolpad Cool 20s की कीमत 999 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 11,574 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Firefly Black, Moon Shadow White और Azure Blue कलर्स में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और पहली सेल 7 जून से शुरू होगी।