सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम लाइव आकर दी हेल्थ अपडेट: बोली- हार्ट में 95%ब्लॉकेज था, डॉक्टर और फैंस का धन्यवाद करते हुए इमोशनल हुईं

0
65
सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम लाइव आकर दी हेल्थ अपडेट: बोली- हार्ट में 95%ब्लॉकेज था, डॉक्टर और फैंस का धन्यवाद करते हुए इमोशनल हुईं



11 घंटे पहले

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में हार्ट अटैक आया था। इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी शॉक्ड थे। हालांकि एक्ट्रेस अब पूरी तरह से ठीक हैं। इसी बीच सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सबको हेल्थ अपडेट दी। उन्होंने फैंस सहित उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनका इलाज किया था। वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस ने बताया की आजकल उन्हें वायरल हुआ है और इसीलिए उनका गला खराब है। सुष्मिता ने आगे कहा, ‘सभी ने बहुत मैसेज कॉल किए। मेरी सलामती के लिए दुआएं किए। उन सभी को थैंक्यू। मुझे ये सब देखकर बहुत अच्छा लगा’। मैं इसके लिए आप सभी से प्यार करती हूं, इसके लिए थैंक्यू’। इस दौरान वह इमोशनल होती हुई दिखाई दीं।

फैंस को जिम और वर्कआउट करने की दी सलाह
सुष्मिता सेन ने जिम और वर्कआउट का भी जिक्र किया। उन्होंने फैंस को बताया की उन्हें वर्कआउट करने का फायदा हुआ है क्योंकि उनके हार्ट में 95 % ब्लॉकेज हो गया था। मगर जिम, वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से उन्हें रिकवर होने में मदद मिली है। एक्टर्स कहती है कि आजकल बहुत सारे यंग लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है। मैं तो उन सभी से कहना चाहती हूं कि सब अपना ख्याल रखें खुद को मॉनिटर करते रहें।

खबरें और भी हैं…



Source link