हैप्पी बर्थडे जूनियर नवाब: बहन इनाया ने तैमूर को बड़े ही प्यारे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, सोहा अली खान ने शेयर किया क्यूट वीडियो

0
67
हैप्पी बर्थडे जूनियर नवाब: बहन इनाया ने तैमूर को बड़े ही प्यारे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, सोहा अली खान ने शेयर किया क्यूट वीडियो



  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Tamiur Ali Khan 6th Birthday , Sister Inaya Congratulates Taimur On His Birthday In A Very Cute Way, Soha Ali Khan Shares Cute Video

27 मिनट पहले

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान आज अपना 6वां जन्मदिन मना रहे हैं। तैमूर के जन्मदिन पर उनकी बुआ सोहा अली खान ने भी एक बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है और छोटे नवाब को जन्मदिन की बधाई दी है।

वीडियो में मस्ती करते दिखे तैमूर और इनाया

सोहा अली खान ने तैमूर और अपनी बेटी इनाया का एक क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में तैमूर और इनाया जमकर मस्ती करते, खेलते-कूदते और लड़ते-झगड़ते भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक जगह करीना अपने छोटे बेटे जेह अली खान के साथ भी नजर आ रही हैं। वहीं तैमूर और इनाया कभी चेस खेलते तो कभी दौड़ते हुए तो कभी फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। सोहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बेटी की तरफ से कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आशा है कि हम हमेशा एक-दूसरे से सीखते रहेंगे क्योंकि जीवन नाम के क्रेजी एडवेंचर गेम के माध्यम से एक साथ चलते हैं- जन्मदिन मुबारक हो टिम भाई, लॉट्स ऑफ ‘लव’ इन्नी’। भाई बहन के इस क्यूट वीडियो पर फैंस ने कमेंट करते हुए दोनों की इस बॉन्डिंग को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं। और साथ ही तैमूर को बर्थडे भी विश किया है। देखें वीडियो…

खबरें और भी हैं…



Source link