5 मिनट पहले
रोज की तरह आज भी हम 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। आज की लिस्ट में 10वीं पास से MBA तक किए कैंडिडेट के लिए नौकरियां हैं। 35 साल तक के कैंडिडेट के लिए स्टेट बैंक में मैनेजर पदों पर भर्तियां निकली हैं। 10वीं पास के लिए ITBP में ट्रेलर, गार्डनर समेत 6 तरह के पदों पर 287 भर्तियांं निकली हैं।
इसके साथ ही 56 साल तक के कैंडिडेट के पास CBIC में एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का मौका है। फार्मेसी पढ़े स्टूडेंट बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर अप्लाई करें। सैलरी 35 हजार रुपए महीना है।
- आइए, 5 ग्राफिक्स के जरिए 5 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी पर चलते हैं। 6वें ग्राफिक में करेंट अफेयर्स के 10 सवाल हैं।
इन भर्तियों को देखकर अगर आपको लगता है कि आप किसी के लिए एलिजिबल हैं तो जरूर अप्लाई करें। अगर आपको लगता है कि इन जानकारियों से आपके दोस्त, भाई या फिर रिलेटिव को फायदा हो सकता है तो आप उन तक यह जानकारी जरूर पहुंचाएं।
साथ ही इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं, जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।