11 विभागों में 14 हजार पदों पर निकली वैकेंसी: 1.42 लाख तक मिलेगी सैलरी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई

0
64
11 विभागों में 14 हजार पदों पर निकली वैकेंसी: 1.42 लाख तक मिलेगी सैलरी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई


जयपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य के 11 विभागों में 14,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे।

इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19,000 से लेकर 1 लाख 42 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इनमें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 1600, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 7020, आईडीबीआई बैंक में 1036, इंडियन नेवी में 1365, पंजाब नेशनल बैंक में 240, नवोदय विद्यालय में 321, मैंगलोर रिफाइनरी में 50, गृह मंत्रालय में 797, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 360, नर्सिंग ऑफिसर के 600 और गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 424 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(SSC) ने 1600 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 8 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इस तरह करें अप्लाई

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
  • शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है, इसके तहत प्रदेशभर में 7020 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-11 के आधार पर 37,800 रुपए से लेकर 1,19,700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

योग्यता

राजस्थान में बंपर पदों पर निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में 12वीं या जीएनएम कोर्स या इसके समकक्ष कोर्स करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उनका राजस्थान नर्सिंग काउंसिलिंग में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मियों को बोनस अंक मिलेंगे। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने 1000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 7 जून तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद CBT टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29,000 हजार से 34,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।

एज लिमिट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक तय हैं। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ‌

कैसे करें आवेदन

  • आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

बैंकिंग क्षेत्र में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के 240 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 21 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 2 जुलाई को भर्ती परीक्षा के लिए रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

सैलरी

स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी में सिलेक्ट उम्मीदवारों को 36,000 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

पंजाब बैंक द्वारा निकाली गई वैकेंसी के जरिए कुल 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगाी। इनमें क्रेडिट, इंडस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, इकोनॉमिक्स, डाटा साइंटिस्ट और साइबर सिक्योरिटी में अधिकारी, मैनेजर, सीनियर मैनेजर पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन का रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसमें रिटेन टेस्ट 200 नंबर का ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। जिसमें से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायगा। जो 50 नंबर का होगा। ऐसे में इंटरव्यू की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 59 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 1180 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

ऐसे करें अप्लाई

  • पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pnbindia.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध करियर पेज पर क्लिक करें।
  • ऊपर दिए गए PNB SO अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या PNB SO रिक्रूटमेंट के तहत उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें।
  • पीएनबी एसओ 2023 पीडीएफ पर सभी आवश्यक दस्तावेज यानी फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
  • पीएनबी एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आगे के उपयोग के लिए पीएनबी एसओ आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

टीचर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने देशभर में टीचर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 35 साल की उम्र से लेकर 50 साल तक के उम्मीदवार 10 जून तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 35 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सैलरी

नवोदय विद्यालय में 321 पदों पर निकली वैकेंसी में सिलेक्ट उम्मीदवारों को 34,125 रुपए से लेकर 35,750 रुपए तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, बीएड डिग्री का अनुभव होना चाहिए।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 50 वर्ष तय की गई है। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को वैरिफिकेशन के लिए पेश करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करें।
  • संबंधित वैकेंसी नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब आवेदन पत्र भरना शुरू करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • उम्मीदवार फॉर्म जमा करें। फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसका एक प्रिंट निकालकर रखें।

नोटिफिकेश देखने के लिए क्लिक करें

ओएनजीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने नॉन मैनेजमेंट कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत केमिकल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन और सचिव सहित 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। 43 साल तक की उम्र के उम्मीदवार MRPL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mrpl.co.in/कैरियर्स पर जाकर 16 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरीभर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25,000 रुपए से लेकर 86,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

केमिकल – 19

इलेक्ट्रिकल – 05

मैकेनिकल-19

केमिस्ट्री -01

ड्राफ्ट्समैन -01

सेक्रेटरी -05

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

केमिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी मान्यता संस्थान से 3 साल का केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन पॉलिमर इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / डिप्लोमा इन रिफाइनरी इंजीनियरिंग।

इलेक्ट्रिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

मैकेनिकल

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।

केमिस्ट्री

न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री / एनालिटिकल केमिस्ट्री / इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री / पॉलिमर केमिस्ट्री / एप्लाइड में बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) की डिग्री।

ड्राफ्ट्समैन

न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा और ऑटोकैड सॉफ्टवेयर में कोर्स पूरा करने का सर्टिफिकेट।

सेक्रेटरी

60% अंकों के साथ कमर्शियल प्रैक्टिस में तीन साल का डिप्लोमा।

अधिकतम एज लिमिट

यूआर/ईडब्ल्यूएस- 28 वर्ष

ओबीसी (एनसीएल) – 31 वर्ष

एससी/एसटी- 33 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (यूआर/ईडब्ल्यूएस)- 38 साल

पीडब्ल्यूबीडी [ओबीसी (एनसीएल)] – 41 वर्ष

पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) -43 वर्ष

ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर में इंटेलीजेंस ब्यूरो में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), ग्रेड II (टेक्निकल) की वैकेंसी निकली है। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 23 जून तक गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 30,000 से 81,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • अनारक्षित-325
  • इडब्ल्यूएस-79
  • ओबीसी-215
  • एससी-119
  • एसटी-59

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री जरूरी है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 7 मई 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023 मे लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रहेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार SBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 5 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जहां सिलेक्ट होने पर उसे मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

सैलरी

SBI में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36,000 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एज लिमिट

SBI में निकली वैकेंसी में 18 से लेकर 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपए अदा करना है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है।

ऐसे करें आवेदन

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “कॅरियर” टैब पर क्लिक करें।
  • “एसबीआई में विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों की भर्ती” पर क्लिक करें।
  • अब पूछे गए विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करें।
  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे सेव कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

आवेदन करने के लिए क्लिक करें

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर, सिविल मेंटेनर, फिटर समेत कुल 424 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 9 जून तक गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल

  • स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर – 150 पद
  • कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – 46 पद
  • जूनियर इंजीनियर – 31 पद
  • जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 28 पद
  • जूनियर इंजीनियर – मैकेनिकल – 12 पद
  • जूनियर इंजीनियर – सिविल – 06 पद
  • मेंटेनर – फिटर – 58 पद
  • मेंटेनर – इलेक्ट्रिकल – 60 पद
  • मेंटेनर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 33 पद

एज लिमिट

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली भर्ती में 18 से 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सरकारी नियमों के तहत रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को राहत दी जाएगी।

योग्यता

  • स्टेशन कंट्रोलर-ट्रेन ऑपरेटर- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री में साइंस ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • जूनियर इंजीनियर – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जूनियर इंजीनियर – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

424 पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 600 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं एसईबीसी, ओबीसी उम्मीदवार को 300 रुपए देना होगा। जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे।

कैसे होगा सिलेक्शन

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में 424 पदों पर निकली भर्ती में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। जुलाई में एग्जाम प्रस्तावित है। हालांकि आखिरी वक्त में भर्ती नियमों में संशोधन हो सकता है।

इंडियन नेवी ने अग्निवीरों के 1365 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर 15 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस वैकेंसी के तहत 1365 अग्निवीरों की भर्ती होगी। इसमें से 273 वैकेंसी महिलाओं के लिए है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का जन्म एक नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • 12वीं में साइंस स्ट्रीम (PCM) से पास होना चहिए। साथ ही केमिस्ट्री/बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट में 12वीं में होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए। साथ ही भर्ती होने के बाद भी चार साल तक अविवाहित ही रहना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी और हर प्रश्न एक नंबर का होगा।

एप्लीकेशन फीस

550 रुपये+जीएसटी।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर CAREER AND JOB के लिंक पर क्लिक करें।
  • Indian Navy Recruitment 2023 के ऑप्शन पर जाएं।
  • अगले पेज पर डिटेल्स फीड करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट लेकर रखें।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर 8 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) स्कोर के अनुसार मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • उम्मीदवारों के पास किसी भी भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग (ऑनर्स) में बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए या मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद इंडियन नर्सिंग काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल (सक्षम जिला चिकित्सा प्राधिकरण के साथ रजिस्टर्ड) में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

सैलरी

उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल- 07 के तहत (44900-142400 रुपये) सैलरी दी जाएगी।

एज लिमिट

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। साथ ही एज लिमिट में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

आपने यहां 11 नौकरियों के बारे में जाना। आपके मन में कुछ सवाल होंगे। इसलिए आप दिए गए वेबसाइट के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें। बाकी जिन नौकरियों के बारे में बताया गया है। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है। तो उन्हें यह जरूर भेजें। इसके साथ ही हम 10 लेटेस्ट करेंट अफेयर्स के सवाल-जवाब दे रहे हैं। इन्हें जरूर पढ़े और हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार : अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)

खबरें और भी हैं…



Source link