21 हजार वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी: बैंक, आर्मी, परमाणु ऊर्जा जैसे बड़े विभाग शामिल; 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

0
57
21 हजार वैकेंसी, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी: बैंक, आर्मी, परमाणु ऊर्जा जैसे बड़े विभाग शामिल; 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई


जयपुर4 घंटे पहले

अगर आप बेरोजगार हैं…तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 21 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 19 हजार से लेकर एक लाख 70 हजार रुपए तक की सैलरी हासिल कर सकते हैं।

ये जॉब भी इंडियन आर्मी, हेल्थ डिपार्टमेंट, सरकारी बैंको जैसे 10 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

BSF में 10,947, हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान में 3309, 11 सरकारी बैंक में 710, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 787, परमाणु ऊर्जा विभाग में 239, इंटेलिजेंस ब्यूरो 1671, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 800, इंडियन आर्मी में 40, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 24, इंडियन एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के तहत 3500 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है। राजस्थान समेत देशभर में BSF ने 10,947 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमेदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी

BSF में सिपाही के पद के लिए – लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान में 3309 पदों पर वैकेंसी निकली है। इनमें 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 24 नवम्बर से शुरू होगी। जो 23 दिसंबर तक चलेगी।

योग्यता

  • नर्सिंग ऑफिसर – राजस्थान में 1289 पदों पर निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा या फिर उनके समकक्ष योग्यता प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही, उम्मीदवार को भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।
  • फार्मासिस्ट – 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास होना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) होनी जरुरी है।

आयु सीमा

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के 3309 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करन होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते है।

ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करे

भारत के 11 सरकारी बैंको में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने सरकारी बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 710 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स IBPS की आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर जाकर 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

  • एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 516 पद
  • मार्केटिंग ऑफिसर-100 पद
  • आईटी ऑफिसर- 44 पद
  • राजभाषा अधिकारी- 25 पद
  • लॉ ऑफिसर-10 पद
  • एचआर/पर्सनल ऑफिसर-15 पद

इन बैंकों में मिलेगी पोस्टिंग

IBPS द्वारा निकली गई भर्ती में सिलेक्ट होने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।

आयु सीमा

IBPS द्वारा निकली गई भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। जहां तक आयु की गणना का सवाल है तो उसे 1 नवंबर 2022 के अनुसार के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

फीस

स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स से 850 रुपए फीस वसूली जाएगी। जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स से 175 रुपए फीस ली जाएगी।

सैलरी

IBPS PO में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स की सैलरी बेसिक-पे 36,000 रुपए से शुरू होगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Click here to apply online for common recruitment
  • process पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद वापस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सब्मिट कर लॉग इन करें।
  • अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फीस जमा करें।
  • आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।

ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

CISF द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर के कुल 779 पद होंगे। जबकि कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। 787 पदों में से 69 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 641 पुरुष उम्मीदवारों और 77 एक्स-सर्विसमेन के लिए आरक्षित रहेंगे।

​​​​सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

आयु

की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
  • डॉक्यूमेंटेशन
  • ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
  • मेडिकल टेस्ट

कैसे करें आवेदन

  • सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
  • लॉग इन पेज पर क्लिक करें।
  • “नया रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें।
  • जानकारी दर्ज करें।
  • ‘फाइनल सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेन्ट में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार 27 नवंबर तक RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन फीस

  • जनरल, अन्य राज्य के लिए : 350 रुपये
  • ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये
  • एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए: 150 रुपये

परीक्षा फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, राजस्थान ई मित्र पोर्टल फीस मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। (1 जनवरी 2023 होगी आधार)

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।

ओरिजनल डिटेल्स भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

फॉर्म को पूरा करने के लिए आवेदन फीस का भुगतान करें।

आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।

फिर से मांगे आवेदन, डिटेल जानकारी के लिए करें क्लिक

ऑनलाइन आवेदन के लिए करें क्लिक

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के 800 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए बीई या बीटेक पास उमीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर 11 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

  • फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 50
  • फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)- 15
  • फील्ड इंजीनियर (आईटी)- 15
  • फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- 480
  • फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)- 240

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

फील्ड इंजीनियर

संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम बीई या बीटेक किया होना चाहिए। जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्ल्यूएस को बैचलर डिग्री कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए न्यूनतम मार्क्स की कोई शर्त नहीं है। उन्हें सिर्फ पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव भी जरूरी है।

फील्ड सुपरवाइजर

फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवारों को संबंधित डिसिप्लिन में फुल टाइम डिप्लोमा किया होना चाहिए। जनरल, ओबीसी (NCL), इडब्ल्यूएस को ग्रेजुएशन कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए न्यूनतम मार्क्स की कोई शर्त नहीं है। उन्हें सिर्फ पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित कार्य में एक साल का अनुभव भी जरूरी है।

सैलरी

फील्ड इंजीनियर

फील्ड इंजीनियर की सैलरी पे बैंड 30000-3%–1,20,000/- के साथ शुरुआती बेसिक सैलरी 30,000/-+इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

फील्ड सुपरवाइजर

फील्ड सुपरवाइजर की सैलरी पे बैंड 23,000-3%-1,05,000/- के साथ बेसिक पे s 23,000/- +इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

अप्लीकेशन फीस

  • फील्ड इंजीनियर- 400 रुपये
  • फील्ड सुपरवाइजर- 300 रुपये

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

इंडियन आर्मी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी 137) के तहत 40 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए उम्मीदवार 15 दिसंबर तक इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन आर्मी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। उनमें सिविल इंजीनियरिंग में 11, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 9, इलेक्ट्रिकल में 3, इलेक्ट्रॉनिक्स में 6, मैकेनिकल में 9 और अन्य इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में 2 पद शामिल हैं।
योग्यता
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए साइंस से 12वीं कक्षा पास केवल अविवाहित पुरुष कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड-स्कूल से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने वाले की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ अविवाहित उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले उम्मीदवारों के इंजीनियरिंग में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन उम्मीदवारों को एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा। पांच दिन चलने वाले इस SSB इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में बम्पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत भारतीय यूरेनियम निगम में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), टर्नर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक समेत 239 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार UCIL की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • फिटर (Fitter)- 80 पद
  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician) – 80 पद
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 40 पद
  • टर्नर/मशीनिस्ट (Turner/Machinist) – 12 पद
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic) – 5 पद
  • मैकेनिक डीजल/मैकेनिक एमवी (Mech. Diesel/Mech. MV) – 12 पद
  • कारपेंटर (Carpenter) – 5 पद
  • प्लंबर (Plumber)- 5 पद

योग्यता

यूसीआईएल में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

18 से 25 साल।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार @ucil.gov.ing> पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

भारत सरकार के इंटेलीजेंस ब्यूरो ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1671 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत एग्जीक्यूटिव की 1521 और एमटीएस की 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए दसवीं पास उम्मीदवार 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

योग्यता

  • 10 परीक्षा पास होना जरूरी।
  • उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।
  • किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 25 नवंबर 2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा विज्ञापित 1671 एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निपथ योजना के तहत 2023 बैच के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उमीदवार 23 नवंबर तक अग्निपथ योजना की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए परीक्षा 18 से 24 जनवरी के बीच आयोजित करवाई जाएगी।

अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को चार साल तक इंडियन एयरफोर्स में सेवा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सर्विस के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा, मेडिकल सलाह के आधार पर उन्हें सिक लीव दी जाएगी।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • 12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
  • तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। उनके 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
  • फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।

आयु सीमा

17.5 साल से लेकर 23 साल ।

अप्लीकेशन फीस

250 रुपये।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा।
  • यहां साइन इन करें। इसके बाद आपको लॉग इन और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • इसके जरिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
  • अप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये दैनिक भास्कर।

खबरें और भी हैं…



Source link