4 सबसे सस्ती सेडान कारें, बैठते ही आएगी रईशों वाली फील, 31KM का जबरदस्त माइलेज भी मिलेगा

0
68
4 सबसे सस्ती सेडान कारें, बैठते ही आएगी रईशों वाली फील, 31KM का जबरदस्त माइलेज भी मिलेगा


हाइलाइट्स

एक समय तक सेडान कारों की बहुत मांग हुआ करती थी.
इन कारों की मांग बढ़ाने के लिए कुछ मॉडल लॉन्च किए हैं.
इन 4 कारों की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है.

4 Best Sedan Cars: भारत में अब SUV गाड़ियों का बोलबाला है. पिछले कुछ सालों में बड़ी कारों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है. हालांकि, छोटी हैचबैक की मांग भी बनी हुई है, लेकिन इन सब के बीच सेडान कारों की बिक्री में काफी गिरावट आई है. एक समय तक सेडान कारों की बहुत मांग हुआ करती थी. हालांकि, कंपनी ने इन कारों की मांग बढ़ाने के लिए नए फीचर्स के साथ कुछ मॉडल लॉन्च किए हैं. अगर आप भी एक सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 8 लाख रुपये के बजट में Maruti Dzire, Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसे कई ऑप्शन हैं.

सेडान कारों की सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें 5 लोगों के लिए बहुत अच्छा स्पेस मिलता है. साथ ही बूट में सीएनजी किट लगने के बावजूद भी सामान रखने की पर्याप्त जगह बच जाती है, जो सीएनजी हैचबैक कारों में नहीं मिलती है. यहां जो कार बताई जा रही हैं. उनकी कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है. इन कारों में 31 किलोमीटर तक का माइलेज भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Baleno, i20 लेकर का क्या करोगे, 6 लाख में ये गाड़ी खरीदो और 15 साल मौज करो, हमेशा रहोगे टेंशन फ्री

Maruti Dzire: मारुति डिजाइन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है. इसकी कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होकर 9.31 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. इस 4 मॉडल LXi, VXi, ZXi and ZXi+ में उपलब्ध कराया गया है. अच्छी बात ये है कि VXi और ZXi मॉडल में CNG kit का ऑप्शन भी मिल रहा है. पेट्रोल से चलने पर कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी से चलने पर 31 किलोमीटर तक मिल जाता है.

Hyundai Aura: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की तरफ से बेचे जाने वाली ऑरा कम बजट वाली एक जबरदस्त सेडान कार है. इस कार की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 8.87 लाख रुपये तक जाती है. ये कीमत एक्स शोरूम हैं. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन इंजन मिल जाता है. इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन है. पेट्रोल के साथ कार में 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के साथ 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- ब्रेजा, वेन्यू को टक्कर दे रही ये कल की गाई गाड़ी, मिडिल क्लास हो या अपर क्लास सभी को भाई, खरीदकर गर्व करोगे

Tata Tigor: टाटा की तरफ से आने वाली टिगोर सेडान भी एक अच्छी फैमिली कार है. अच्छी बात ये है कि इसमें 4-star सेफ्टी रेटिंग भी मिल जाती है. कार की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये तक जाती हैं. इस कार में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की बहुत पावरफुल है. पेट्रोल से चलने पर 19 से किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, वहीं इसे सीएनजी से चलने पर 26 किलोमीटर तक का अच्छा माइलेज मिल जाता है.

Honda Amaze: कम बजट वाली सेडान सेगमेंट में होंडा की अमेज भी एक बेहतरीन कार है. होंडा सिटी की तरह कार में भी कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं. होंडा अमेज की कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 9.48 लाख रुपये तक है. इस सब कॉम्पैक्ट सेडान में 480 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है. हालांकि, कार के साथ सीएनजी का ऑप्शन नहीं है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Tags: Auto, Auto sales, Autofocus, Automobile, Honda Amaze, Hyundai, Maruti Suzuki, Tata Tigor



Source link