iQOO Neo 7 Racing Edition लॉन्च इवेंट कैसे देखें
iQOO Neo 7 Racing Edition को चीन में 29 दिसंबर को 7 बजे पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग iQOO के Weibo अकाउंट के जरिए होगी। कीमत की बात करें तो iQOO Neo 7 Racing Edition की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बाजार में आने के बाद इस फोन की टक्कर Redmi K60 Pro, Realme GT Neo 5 और OnePlus Ace 2 से हो सकती है।
iQOO Neo 7 Racing Edition के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो iQOO ने iQOO Neo 7 Racing Edition की कुछ डिटेल्स जारी की हैं, जिसमें इस फोन की बैटरी, चिपसेट और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा हुआ है। हालांकि TENAA लिस्टिंग से इस डिवाइस के बारे में लगभग सबकुछ पता चल गया है। आपको बता दें कि TENAA पर iQOO Neo 7 Racing Edition मॉडल नंबर V2232A के साथ नजर आया।
डाइमेंशन की बात करें तो iQOO Neo 7 Racing Edition की लंबाई 164.81mm, चौड़ाई 76.9mm, मोटाई 8.85mm और वजन 197 ग्राम है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो कि फुल एचडी प्लस 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन प्रदान करेगी। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट कर सकती है।
इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 8GB / 12GB / 16GB LPDDR5 RAM आ सकती है। वहीं इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 120 वॉट चार्जर से 0-50 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 8 मिनट्स का समय लगता है।
कैमरा के लिए iQOO Neo 7 Racing Edition के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं रियर में ओआईएस सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस आईक्यू फोन में IR ब्लास्टर, 5G कनेक्टिविटी, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।