The new #PowerToWin is soon coming your way! Can you guess the colour variant name? #iQOONeo7Pro #StayTuned #iQOO pic.twitter.com/1zccQGRW4w
— Nipun Marya (@nipunmarya) June 5, 2023
iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने सोमवार को एक बार फिर ट्विटर पोस्ट के जरिए iQoo Neo 7 Pro 5G के आगमन की जानकारी दी है। पोस्ट से पता चला है कि फोन ऑरेंजन कलर में आएगा। फोन मैट फिनिश के साथ रेकटेंगुलर साइज के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ नजर आया है। रियर हिस्से का डिजाइन iQOO Neo 7 5G और iQOO Neo 8 की डिजाइन लैंग्वेज जैसा है, जिन्हें बीते महीने के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था। टीजर में टैगलाइन ‘सून कमिंग योर वे’ है।
iQOO Neo 7 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iQOO Neo 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस कई लीक्स में कीमत के साथ नजर आए हैं। देश में फोन की अनुमानित कीमत 38 हजार रुपये से लेकर 42,000 रुपये हो सकती है। फोन में 16GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है।
iQOO Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स तक है। फोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है। फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। iQoo Neo 7 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।