जयपुर2 घंटे पहले
अगर आप बेरोजगार हैं…तो ध्यान रखिए अगले 20 दिनों में 9 विभागों में 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। इन जॉब्स में 21 हजार से लेकर एक लाख 24 हजार रुपए तक की सैलरी मिलेगी।
ये नौकरी रेलवे, SBI बैंक, राजस्थान पुलिस जैसे 9 बड़े विभागों में निकली हैं। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
इनमें SSC में कांस्टेबल जीडी के 45,284, रेलवे में 2,521, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 65, राजस्थान में फूड सेफ्टी ऑफिसर के 200, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में 1061, राजस्थान पुलिस में 8, इंडियन नेवी में 1400, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल में 596 और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 290 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
कॉन्स्टेबल के लिए बड़ी संख्या में होने वाली भर्तियों को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।
राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जीडी की संशोधित वैकेंसी जारी की है। जिसके तहत भर्ती में 20,000 नए पद जोड़े गए हैं। ऐसे में अब SSC में भर्ती के माध्यम से कुल 45,284 पद भरे जाएंगे।
जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। बता दें कि इससे पहले SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के माध्यम सिर्फ 24,369 पद भरे जाने थे।
वैकेंसी डिटेल्स
SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के तहत 45,284 पदों में 40,274 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए, 4,835 पद महिलाओं के लिए और 175 पद एनसीबी के लिए हैं। इसके तहत BSF के 20,756, CISF के 5914, CRPF के 11,169, SSB के 2167, ITBP के 1787, असम राइफल्स के 3153 और एसएसएफ के 154 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
BSF में सिपाही के पद के लिए – लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती संशोधित नोटिफिकेशन
भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 2,521 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indanrailways.gov.in पर जाकर 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
- न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
- आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
- मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
वेस्ट सेंट्रल रेलवे नोटिफिकेशन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indanrailways.gov.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद के लिंक पर Latest Recruitment के ऑप्शन पर जाएं।
- अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत मैनेजर के 64 और 1 पद पर सर्किल एडवाइजर की भर्ती की जाएगी।
जिसके लिए ग्रेजुएट उमीदवार SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर जाकर 12 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद जीडी / इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
योग्यता
मैनेजर- मैनेजर के पद के लिए B.E./B.Tech और MBA वाले आवेदन कर सकते हैं।
सर्कल एडवाइजर- उम्मीदवार IG रैंक से रिटायर्ड होना चाहिए और CAPF में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
ऐसे होगा सिलेक्शन
सिलेक्शन के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन शामिल होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। कुछ पदों के लिए इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। सिलेक्शन के लिए मेरिट लिस्ट डिसेंडिंग ऑर्डर में केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
फीस
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को फीस ऑनलाइन मोड में जमा करने की सुविधा दी गई है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 750 रुपये फीस देनी होगी। जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट की फीस माफ की गई है।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें।
- अब RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON REGULAR BASIS ADVERTISEMENT के लिंक पर जाएं।
- यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।
राजस्थान में 5वीं पास युवाओ के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। राजस्थान पुलिस विभाग के स्वान दल में (ग्रेड-4) पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत केनेल बॉय के कुल 8 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिनमें से 7 पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। जबिक 1 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं 8 पदों में से 6 अनारक्षित हैं। जिनके लिए राजस्थान के बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उमीदवार राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जाकर 10 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
योग्यता
राजस्थान पुलिस के स्वान दल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके साथ ही, देवनागरी लिपि में हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान और केनल की साफ-सफाई और देखभाल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। जबकि दूसरे राज्यों के आरक्षित वर्गों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत अप्लाई करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- राजस्थान पुलिस स्वान दल ग्रेड 4 भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है। हालांकि, उम्मीदवार राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- आवेदन के दौरान उम्मीदवार को निर्धारित 80 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट ने स्टेनोग्राफर समेत 1061 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 7 दिसंबर तक DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है।
सैलरी
- स्टेनोग्राफर ग्रेड I – लेवल 6 – 35,400 से 1,12,400 रुपए
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – लेवल 6 से 35,400–112400 रुपए
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II – लेवल 4 – 25,500 से 81,100 रुपए
- एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए – लेवल 2 से 19,,900–63,200 रुपए
- स्टोर असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
- सिक्योरिटी असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
- व्हीकल ऑपरेटर ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
- फायर इंजन ड्राइवर ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
- फायरमैन – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए
फीस
DRDO द्वारा निकली गई भर्ती में कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स और महिला कैंडिडेट्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।
योग्यता
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन और इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।
कैसे होगा सेलेक्शन
- सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
- इसके बाद ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट होगा।
- इसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DRDO Vacancy Online Form लिंक को क्लिक करें।
- अब आपके सामने Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
- उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर संबंधित विभाग को Payment करें।
- अब आपके आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
- अब आप भविष्य के लिए अपने आवेदन कॉपी का Print कर ले या फिर Pdf File Save कर सकते है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) के 200 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योग्यता
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान में पीजी की डिग्री और चिकित्सा डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होनई चाहिए।
फीस
अनारक्षित बीसी ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ईडब्ल्यूएस बीसी ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को 250रुपए फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपए फीस देनी होगी।
सैलरी
राजस्थान में RPSC द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने L-11 ग्रेड-पे (50,800) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस रिटन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट में राजस्थान का सामान्य ज्ञान और संबंधित सब्जेक्ट से रिलेटेड ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम में 150 नंबर्स का होगा। जिसके लिए कैंडिडेट को 2.30 घंटे का वक्त दिया जाएगा। इसके साथ ही गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
आयु सीमा
200 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। जबकि अधिकतम 40 साल की उम्र तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा मे राहत दी जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
वहीं महिला कैंडिडेट को 10 साल तक की छूट दी जाएगी। जबकि सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट को 5 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में किसी भी उम्र की विधवा महिला को शामिल होने की छूट दी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
RPSC द्वारा की जा रही फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर नॉन जनरल कैटेगरी के 182 और टीएसपी क्षेत्र के 18 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर RPSC Online ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां पर Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे New Application Portal SSO पर क्लिक करना है।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए हेल्प पेज नीचे प्रोवाइड करा दिया है।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन आवेदन शुल्क ₹500 जमा करने होंगे।
- अब आपके सामने SSO Portal Dashboard ओपन हो जाएगा।
- अब आपको Recruitment Portal ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Food Safety Officer एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।
- एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद आपको अपनी केटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
- अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इंडियन नेवी ने अग्निपथ योजना के तहत 2023 बैच के लिए 1400 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उमीदवार 17 दिसंबर तक अग्निपथ योजना की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को चार साल तक इंडियन नेवी में सेवा करने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा, उन्हें एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सर्विस के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा, मेडिकल सलाह के आधार पर उन्हें सिक लीव दी जाएगी।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- 12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
- तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। उनके 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
- फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए।
- उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।
आयु सीमा
17.5 साल से लेकर 23 साल ।
अप्लीकेशन फीस
550 रुपये।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
- होमपेज पर आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा।
- यहां साइन इन करें। इसके बाद आपको लॉग इन और पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसके जरिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
- अप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
भारतीय रेलवे में नौकरी करने कि तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (CR) ने सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) के माध्यम से स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमन क्लर्क कम टिकट क्लर्क सहित 596 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उमीदवार सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
- स्टेनोग्राफर – 08
- सीनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 154
- गुड्स गार्ड – 46
- स्टेशन मास्टर – 75
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट – 150
- जूनियर कम क्लर्क कम टिकिट क्लर्क – 126
- अकाउंट्स क्लर्क – 37
क्वालिफिकेशन
- स्टेनोग्राफर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही 80 शब्द प्रति मिनट शॉर्टहैंड की स्पीड होनी चाहिए।
- सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क-सह-टिकट क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- गुड्स गार्ड- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
- स्टेशन मास्टर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
- जूनियर लेखा सहायक- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वरीयता I और II डिवीजन ऑनर्स मास्टर डिग्री वाले व्यक्ति को दी जाएगी।
- जूनियर कमर्शियल क्लर्क-कम-टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क- 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- सामान्य वर्ग : 42 वर्ष
- अन्य पिछड़ा वर्ग : 45 वर्ष
- आरक्षित वर्ग (SC/ST) : 47 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
- रिटन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
भर्ती संबंधी जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- योग्यता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने अप्रेंटिस के 290 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उमीदवार HCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर 12 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- मेट (माइन्स)- 60
- ब्लास्टर (माइन्स)-100
- डीजल मैकेनिक -10
- फिटर – 30
- टर्नर -05
- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -25
- इलेक्ट्रीशियन – 40
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक -06
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -02
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) -03
- कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -02
- सर्वेयर -05
- रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर -02
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच।
दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये दैनिक भास्कर।