5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ Poco M4 Pro 5G फोन लॉन्‍च, जानें कीमत

0
111


शाओमी के इंडिपेंडेट ब्रैंड पोको ने उसकी नई डिवाइस Poco M4 Pro 5G को यूरोप में लॉन्‍च‍ कर दिया है। नया फोन, पोको ‘एम3 प्रो 5जी’ का सक्सेसर है और यह ‘रेडमी नोट 11 5जी’ का रीब्रैंडेड वर्जन भी है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Poco M4 Pro 5G के डिस्‍प्‍ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। दूसरे अहम फीचर की बात करें तो डिवाइस  में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 SoC की ताकत है। इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं और 1TB तक एसडी कार्ड लगाने का ऑप्‍शन है। इसके अलावा पोको ने ‘पोको एफ3’ के नए कलर वैरिएंट का भी ऐलान किया है।



Source link