Realme India ने ट्वीट के जरिए फोन के भारत में लॉन्च को लेकर घोषणा की है। इस पोस्ट में लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं थी लकिन इसमें ‘coming soon’ टैग जरूर दिखाई देता है। रियलमी ने अपने भारतीय वेबसाइट पर डिवाइस लॉन्च को लेकर एक इवेंट पेज भी बनाया है। इच्छुक उपभोक्ता वेबसाइट पर उपलब्ध “Notify Me” बटन पर क्लिक कर लॉन्च की लेटेस्ट अपडेट के बारे में जान सकते हैं।
4G स्मार्टफोन को शुरुआत में नवम्बर में कुछ ग्लोबल बाजारों में लॉन्च किया गया था। इसमें इंडोनेशिया शामिल था। यहां फोन की शुरूआती कीमत $229 (करीब Rs. 18,600) है। यह कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की है। Realme 10 को 5 रैम और स्टोरेज वर्जन्स के साथ लाया गया है। फोन Clash White और Rush Black कलर ऑप्शंस में आता है।
हाल ही में हुई एक लीक के अनुसार Realme 10 4G को भारत में तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शंस — 4GB रैम + 64GB, 4GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB में लाया जाएगा। इसका बेस वैरिएंट Rs. 15,000 में आ सकता है।
Realme 10 स्पेसिफिकेशन्स:
Realme 10 की स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल लॉन्च पर पहले से ही कन्फर्म हो चुकी है। फोन एंड्राइड 12 पर आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करता है। इसमें 6.4-इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 pixels) AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में ओक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक हीलियो G99 SoC के साथ 8GB रैम और ARM G57 MC2 GPU दिया गया है। यह वर्चुअल रैम फीचर के साथ आता है।
Realme 10 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी शूटर दिया गया है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।