जयपुर7 घंटे पहले
फाइल फोटो।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 76 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा सिर्फ राजधानी जयपुर में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेशभर के 6 हजार 698 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
APRO परीक्षा पैटर्न
राजस्थान एपीआरओ भर्ती परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए कुल 120 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से एक-तिहाई (1/3) गलत उत्तर की स्थिति में काट लिया जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 76 खाली पदों को भरा जाएगा।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर, ‘एडमिट कार्ड’ सेक्शन में जाएं और असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर – 2021′ के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
- RSMSSB APRO एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।