अगर MG Air EV केवल 2,900 मिमी लंबाई वाली Wuling Air EV के रीबैज वैरिएंट के रूप में आती है, तो यह तीन दरवाजों वाला मॉडल भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी. साथ ही यह देश में बिकने वाली सबसे छोटी फोर-व्हीलर भी होगी. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 और टाटा नैनो की लंबाई क्रमशः 3,445 मिमी और 3,099 मिमी है. (फोटो साभार: Wuling)