Bob Dylan Car Collection: टाइमलैस क्लासिक सॉन्ग ही नहीं बॉब की पहचान, दुनिया की चुनिंदा कारों का भी है कलेक्‍शन

0
30
Bob Dylan Car Collection: टाइमलैस क्लासिक सॉन्ग ही नहीं बॉब की पहचान, दुनिया की चुनिंदा कारों का भी है कलेक्‍शन


Bob Dylan Birthday Special Car Collection: अमेरिका के लैजेंडरी सिंगर बॉब डिलन बुधवार को 83 साल के हो गए. डिलन को म्यूजिक में आए बदलाव के लिए जाना जाता है. उनकी यूनीक स्टाइल ने उन्हें लाइफ टाइम आइकन बना दिया और आज भी उनके गाए गाने या लिरिक्स उतनी ही पॉपुलर हैं जितनी पहले थीं. डिलन को कई अवार्ड्स मिले, बड़ी बात ये है कि उन्हें लिटरेचर का नोबल प्राइज भी मिला है. लेकिन क्या आपको पता है बॉब डिलन अपने गानों के लिए ही नहीं, कार कलेक्‍शन के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास कई क्लासिक कार्स के साथ ही आज के दौर की लग्जरी कार्स भी हैं. आइये आपको बताते हैं उनका कार कलेक्‍शन…

01

1966 Ford Mustang Convertible: पावर और स्पीड के साथ ही लुक्स के मामले में आज भी फोर्ड मस्टेंग का कोई मुकाबला नहीं है. 1960 के दशक से लेकर आज तक फोर्ड मस्टेंग ने सुपरकार्स की दुनिया पर राज किया है. बॉब डिलन भी इस कार के दीवाने थे और उनके पास 1966 की फोर्ड मस्टेंग का कनवर्टिबल मॉडल मौजूद है. बॉब के आइकॉनिक इलेक्ट्रिकल पीरियड के दौरान वे इस कार को यूज किया करते थे और आज भी उनके कलेक्‍शन में ये कार मौजूद है. कार के इंजन की बात की जाए तो ये 4.3 लीटर V8 इंजन से पावर्ड है. ये 225 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कार केवल 7 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है.

02

1959 Chevrolet Corvette C1: बॉब के बास 1959 शैवरले कॉरवेट सी1 भी है. ये अमेरिका की क्लासिक कार्स में से एक है. टू सीटर कूप में 4.3 लीटर का V8 इंजन है जो 250 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कार में 4 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है. कार 11 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

03

1962 Ford Galaxie Country: फोर्ड की क्लासिक कार 1962 गैलेक्सी की पहली जनरेशन भी बॉब के कार कलेक्‍शन का हिस्सा है. 60 के दशक में ये कार अमेरिकी यूथ के साथ ही फैमिलीज ने भी काफी पसंद की थी. कार के लुक्स और इसका स्पेस इसे खास बनाता था. कार में 3.7 लीटर का V8 इंजन दिया गया था जो 170 हॉर्स पावर जनरेट करता था. कार महज 7 सेकेंड में 100 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम थी.

04

1953 Rolls-Royce Silver Dawn: हमेशा से ही सेलिब्रिटी कार के तौर पर फेमस रही रोल्स रॉयस भी बॉब के पास है. खास बात ये है कि बॉब के पास रोल्स रॉयस सिल्वर डॉन 1953 मॉडल है. राज घरानों और रइसों की पहचान इस गाड़ी को शाही अंदाज और लग्जरी के लिए जाना जाता था. अमेरिका में ये एक विंटेज के तौर पर आज भी कई लोगों के कार कलेक्‍शन में मौजूद है. कार में 4.6 इनलाइन 6 इंजन दिया जाता था जो 150 हॉर्स पावर जनरेट करता था. कार 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती थी.

05

Cadillac Escalade: बॉब डिलेन के कार कलेक्‍शन में केवल विंटेज कारें ही नहीं आज के दौर की भी सबसे शानदार कारें मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है कैडिलैक एस्कालाडे. ये एसयूवी अपने जबर्दस्त बिल्ट और कंफर्ट के लिए जानी जाती है. कार में 6.2 लीटर V8 इंजन आता है. ये 420 हॉर्स पावर जनरेट करता है. एसयूवी केवल 5.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है.

06

Mercedes-Benz S-Class: लग्जरी और प्रीमियमनैस के लिए दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाली मर्सिडीज बेंज भी बॉब के कलेक्‍शन का हिस्सा है. बॉब के पास एस क्लास है जो अपनी लग्जरी के लिए जानी जाती है. कार में 3 लीटर का V6 ट्वीन टर्बो इंजन है. कार में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है. कार केवल 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है.



Source link