हाइलाइट्स
कार का बढ़िया इंटीरियर उसे आरामदायक बनाता है लेकिन कार के टायर्स सबसे इम्पॉर्टन्ट पार्ट होते हैं.
कार की बाहरी खूबसूरती के साथ-साथ इंटीरियर का साफ सुथरा होना भी जरूरी है.
अगर आपको अपनी कार के ब्रेक थोड़े भी कम लगते हैं तो बिना टाले इसे चेक करवाएं.
नई दिल्ली: वैसे तो अमूमन हर कार ओनर अपनी गाड़ी का बहुत ध्यान रखते हैं. समय-समय पर सर्विस भी करवाते हैं, ऑइलिंग का भी ध्यान रखते हैं लेकिन फिर भी कुछ छोटी छोटी चीजों पर नजरअंदाजी कई बार भारी पड़ जाती है और दुर्भाग्यवश किसी अनजाने रास्ते पर परेशान होना पड़ता है.
पर आप इन पांच स्टेप्स को फॉलो करके अपनी कार का बेसिक मेंटेनेंस खुद कर सकते हैं.
टायर हैं सबसे इंपॉर्टेंट
एक कार उसके चमकते पेंट से शानदार दिखती है. कार का बढ़िया इंटीरियर उसे आरामदायक बनाता है लेकिन कार के टायर्स सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होते हैं. इन चार टायर के अलावा स्टेपनी को भी रेडी रखने का बेसिक काम आप खुद भी कर सकते हैं. इसके लिए आप एक टायर इनफ्लेटर लेकर अपनी कार के टायर्स में खुद हवा मेंटेन रेखने की आदत डालें. इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा कि कभी भी कोई टायर कहीं से कट-फट रहा होगा या घिस चुका होगा, तो सर्विस मिकैनिक के बताने से पहले ही आपको पता होगा और आप उसे बदलने के लिए रेडी रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Hyper, Super Car और Sports Car में क्या है फर्क? जानने के लिए पढ़ें ये खास रिपोर्ट
कार को रखें क्लीन
कार की बाहरी खूबसूरती के साथ-साथ इंटीरियर का साफ सुथरा होना भी जरूरी है. इसलिए अपनी कार में हमेशा एक पॉलीबैग रखें, जिसमें आप कचरा डाल सकें और एक ही बार में उसे फेंक सकें. साथ ही कार में एक हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर रखें जिसकी मदद से आपकी गाड़ी नीट एण्ड क्लीन रह सकती है.
ब्रेक्स के लिए न बरतें लापरवाही
अगर आपको अपनी कार के ब्रेक थोड़े भी कम लगते हैं तो बिना टाले इसे चेक करवाएं. कई बार समय पर ब्रेक न लगने के कारण बहुत मुश्किल खड़ी हो जाती है.
कार को दें रेगुलर वाश
यूं तो हर शहर में बहुत से कार वॉश सेंटर होते हैं पर कुछ वाशिंग सेंटर सर्फ के साथ-साथ केमिकल भी इस्तेमाल करते हैं जो आपकी कार के पेंट के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए समय मिलने पर अपनी कार को खुद वॉश करें.
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आएगी इनोवा क्रिस्टा, जानें कब होगी लॉन्च
बैटरीज हैं क्लीन ही अच्छी
अपनी कार की बैटरीज को भी आप छुट्टी के दिन खुद क्लीन कर सकते हैं. क्लीन बैटरी कार की लाइफ बढ़ाने में सहायक होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car, Car Bike News, Road Safety Tips
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 11:07 IST