देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी नेक्सॉन भी 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है. कार की एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. नेक्सॉन पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसके बेस मॉडल की बात की जाए तो ये 1199 सीसी के पेट्रोल इंजन से लैस है और कंपनी इसका माइलेज 17.57 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती है. एनसीएपी रेटिंग में नेक्सॉन को सबसे सेफ कारों में से एक घोषित किया गया था और इसे 5 स्टार रेटिंग मिली थी. (फोटो साभार टाटा)