- Hindi News
- Career
- Due To The News Of Paper Leak, Strictness In The Exam Increased, Click Here To Know About The New Guidelines
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 तक और 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 तक होगी। इस साल सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा होम सेंटर पर नहीं हो रही है।
इन दिनों अलग-अलग पेपर के लीक होने की कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में परीक्षाओं के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ाने का आदेश दिया है। बोर्ड पेपर लीक मामले से बचने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 की नई गाइडलाइंस
1- बोर्ड परीक्षा शुरू होने के बाद 1 घंटे तक स्टूडेंट्स को क्लास के बाहर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
2- अभी तक प्रश्नपत्र लाने की जिम्मेदारी केंद्र अधीक्षक की होती थी। लेकिन अब उनके साथ एक ऑब्जर्वर भी जाएगा। उन्हें सील बंद प्रश्नपत्र की फोटो भी बोर्ड को भेजनी होगी।
.3- एग्जाम सेंटर से 100 मीटर दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी।
4- प्रश्न पत्रों को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम हॉल में खोला जा रहा है। इस दौरान स्टूडेंट्स के साइन भी लिए जाते हैं।
5- हर परीक्षा केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वॉयड का निरीक्षण जरूरी है।