- Hindi News
- Career
- Apply For Common Law Admission Test By 11.59 Pm Tonight, Application Fee Of Rs 4000 Is Required
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानि क्लैट 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज खत्म हो जाएगी। परीक्षा आयोजित करने वाले कॉन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा क्लैट 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 9 मई यानि आज है। आवेदन के लिए अप्लीकेशन विंडो 1 जनवरी 2022 को ओपन की गई थी।
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे क्लैट परीक्षा पोर्टल, consortiumofnlus.ac.in/clat-2022 पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से देना होगा शुल्क
उम्मीदवार अपना आवेदन रात 11.59 बजे तक सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 4000 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपये है।
शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि) से कर सकेंगे। सीएनएलयू द्वारा क्लैट 2022 का आयोजन 19 जून को किये जाने की घोषणा की गई है। परीक्षा दो घंटे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर क्लिक करें।
- सामान्य जानकारी दर्ज करके अपना लॉग इन आईडी बनाएं।
- अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- अब कोर्स का सिलेक्शन कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- सभी जानकारी भर कर सेव कर दें और ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसका एक प्रिंट आउट डाउनलोड करके स्क्रीन शॉट ले लें।