CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, परीक्षा में 150 नंबर का पेपर दो घंटे में सॉल्व करना होगा

0
49
CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, परीक्षा में 150 नंबर का पेपर दो घंटे में सॉल्व करना होगा


  • Hindi News
  • Career
  • Tomorrow Is The Last Date Of Application For Common Law Admission Test, 150 Number Paper Will Have To Be Solved In Two Hours In The Exam.

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) CLAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो शुक्रवार 18 नवंबर को बंद कर रहा है। इससे पहले क्लैट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 नवंबर थी, लेकिन कंसोर्टियम द्वारा इसे बढ़ाकर 18 नवंबर कर दिया गया।

क्लैट का एग्जाम फॉर्मेट

क्लैट एग्जाम 150 नंबर का होगा, जिसे करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर का आयोजन MCQ फॉर्मेट में किया जाएगा। हर एक सवाल के लिए एक नंबर दिया जाएगा। जबकि हर गलत जवाब के लिए उम्मीदवारों का 0.25 नंबर कटेगा।

इन विषयों से पूछे जाएंगे इतने सवाल

  • इंग्लिश : 28-32 सवाल
  • करेंट अफेयर्स : 35-39 सवाल
  • लीगल रीजनिंग : 35-39 सवाल
  • लॉजिकल रीजनिंग : 28-32 सवाल
  • क्वांटिटेटिव टेक्निक : 13-17 सवाल

योग्यता

क्लैट यूजी 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए या इस सेशन में 12वीं का छात्र होना चाहिए। इसी प्रकार, क्लैट पीजी 2023 के लिए उम्मीदवारों को लॉ में ग्रेजुएट होना जरूरी है।

एग्जाम फीस

सीएनएलयू द्वारा क्लैट 2023 के लिए एग्जाम फीस 4000 रुपये ली जाएगी। हालांकि, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह फीस 3,500 रुपये है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से रजिस्ट्रेशन के दौरान ही करना होगा।

क्लैट 2022 रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स

  • मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी का उपयोग करके CLAT 2023 वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • क्लैट 2023 रजिस्ट्रेशन पर वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। अगले स्टेप में क्लैट 2023 आवेदन पत्र भरें।
  • क्लैट यूजी, क्लैट पीजी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

ऑनलाइन आवेदन

खबरें और भी हैं…



Source link