- Hindi News
- Career
- DU Released Academic Calendar Of First Year UG And PG Courses For The Year 2021 22, Classes Will Start From November 22
15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 9 नवंबर 2021 को वर्ष 2021-2022 के लिए फर्स्ट ईयर अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेस का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। पहले सेमेस्टर के यूजी कोर्सेस की क्लासेस 22 नवंबर से शुरू होंगी। वहीं पहले सेमेस्टर के पीजी कोर्सेस की क्लासेस 1 दिसंबर से शुरू होंगी। छात्र डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।
एग्जाम खत्म होने के तुरंत बाद सेमेस्टर ब्रेक शुरू
यूजी कोर्सेस की फर्स्ट ईयर की ईवन सेमेस्टर क्लासेस 7 अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं पीजी कोर्सेस की क्लासेस 16 अप्रैल से शुरू होंगी। फर्स्ट सेमेस्टर के यूजी स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी और एग्जाम खत्म होने के तुरंत बाद सेमेस्टर ब्रेक शुरू हो जाएगा।
स्टूडेंट्स का अगला सत्र 26 अगस्त से शुरू
वहीं यूजी क्लासेस के सम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम 5 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। जबकि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की एग्जाम 30 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी। पीजी फर्स्ट ईयर सम सेमेस्टर की एग्जाम 12 से 25 अगस्त तक होगी। सम सेमेस्टर फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स का अगला शैक्षणिक सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा।
कई समूहों ने डीयू की ऑफलाइन क्लासेस फिर से खोलने की मांग की थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कैंपस को फिर से खोलने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘जब तक डीडीएमए 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता की अनुमति नहीं देता, तब तक इसे फिर से नहीं खोला जा सकता है।’ विश्वविद्यालय के 60% छात्र दिल्ली से बाहर के हैं। हम उन्हें यहां आने, होस्टल में रहने और ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए नहीं कह सकते हैं। फिलहाल 50% बैठने की क्षमता की अनुमति है।’
डीयू पीजी फर्स्ट ईयर एकेडमिक कैलेंडर 2021-22 लिंक
डीयू यूजी फर्स्ट ईयर एकेडमिक कैलेंडर 2021-22 लिंक