हाइलाइट्स
र्ट टायरों के लिए खास एप्लिकेशन भी तैयार की गई है.
इन टायरों की कीमत अन्य के मुकाबले ज्यादा होगी.
ये आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज काफी बढ़ा देंगे.
नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर दिन नए इनोवेशंस हो रहे हैं. ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कंपनियां इन गाड़ियों को और ज्यादा एडवांस बनाने के लिए काम कर रही हैं. ईवी की रेंज बढ़ाने के लिए बैटरी पैक की कैपेसिटी बढ़ाने और इलेक्ट्रिक लॉस को कम करने के लिए लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक खास इनोवेशन और किया गया है जो जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा. अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए स्मार्ट टायर का निर्माण किया गया है. ये टायर जेके टायर कंपनी ने तैयार किया है.
इन स्मार्ट टायरों की खास बात ये होगी कि ये फ्रिक्शन आम टायरों के मुकाबले काफी कम करेंगे और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सिंगल चार्ज में काफी अच्छी रेंज देंगे. साथ ही कंपनी का दावा है कि इन टायरों की हवा पंक्चर होने पर भी नहीं निकलेगी.
ऐसे बढ़ेगी रेंज
कंपनी के अनुसार ईवी की रेंज कम करने में सबसे ज्यादा वेट का फैक्टर होता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा वेट बैटरी का होता है. ऐसे में वजन के चलते फ्रिक्शन बढ़ जाता है. आम टायरों में ये और भी ज्यादा होता है. लेकिन स्मार्ट टायरों को कुछ ऐसे बनाया गया है कि ये ज्यादा वेट को आसानी से झेल सकेंगे और इनका फ्रिक्शन भी काफी कम होगा. जो ईवी की रेंज को काफी हद तक बढ़ा देगा.
हर डिटेल मोबाइल पर
स्मार्ट टायर्स को आम टायरों से बदलने पर 3 हजार रुपये ज्यादा का खर्च आएगा. इन टायरों में सेंसर लगे हैं. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर टायर प्रेशर, टेंपरेचर और पंचर होने की जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए एक खास एप होगी जो आपको टायर की पूरी जानकारी देगी. इन टायरों को हर साइज और हर सेगमेंट के हिसाब से अलग अलग डिजाइन किया गया है. कंपनी के अनुसार ये आने वाले समय में गेमचेंजर साबित होंगे.
इन टायरों की लाइफ भी आम टायरों के मुकाबले ज्यादा होगी. क्योंकि इन टायरों का फ्रिक्शन कम होगा इसलिए ये अन्य टायरों के मुकाबले घिसेंगे भी कम, ऐसे में ये टायर ज्यादा माइलेज देंगे. हालांकि ये आम टायरों के मुकाबले महंगे होंगे और कंपनी ने इनकी कीमत के संबंध में अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन जल्द ही ये मार्केट में अवेलेबल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle, Tyre Bursts
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 13:03 IST