- Hindi News
- Career
- Application For Foreign Medical Graduate Exam Starts From Today, Apply Till June 20 At Natboard.edu.in
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जून, 2023 है। परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को होगा। इसके बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस केयर सपोर्ट 022 – 61087595 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आवेदन लॉग इन पेज के तहत हेल्प डेस्क को भी लिख सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं।
- परीक्षा टैब के तहत, स्क्रीनिंग टेस्ट सेक्शन से एफएमजीई पर क्लिक करें।
- पेज को FMGE लिंक पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
- 2023 विकल्प के तहत आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- अपने डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- पासवर्ड जनरेट करने के बाद फिर से लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एफएमजीई आवेदन पत्र जमा करें।
खबरें और भी हैं…