Gold Price: 2 साल का र‍िकॉर्ड बनाने से चूका सोना, चांदी में ग‍िरावट; ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट

0
37
Gold Price: 2 साल का र‍िकॉर्ड बनाने से चूका सोना, चांदी में ग‍िरावट; ये रहा 10 ग्राम सोने का रेट


Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में कई द‍िन से चल रही तेजी पर गुरुवार को व‍िराम लग गया. इसके साथ ही सोना दो साल पुराने र‍िकॉर्ड को तोड़ने में चूक गया. अक्‍टूबर 2022 में 50,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर चल रहा सोना एक द‍िन पहले 56,000 के पार पहुंच गया था. लेक‍िन गुरुवार को अब यह ग‍िरकर 56,000 के नीचे आ गया है. हालांक‍ि जानकारों का कहना है आने वाले समय में इसके दाम 62,000 रुपये पर पहुंच सकते हैं.

दो साल पहले बनाया 56,200 का र‍िकॉर्ड
अगस्‍त 2020 में सोने की कीमत अब तक का र‍िकॉर्ड बनाकर 56,200 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद रेट में र‍िकॉर्ड लेवल को क्रॉस नहीं कर सके. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार शाम को सोना चढ़कर 56142 रुपये प्रत‍ि 10 और चांदी 69371 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. लेक‍िन गुरुवार सुबह दोनों कीमती धातुओं ने ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. चांदी भी प‍िछले द‍िनों 70,000 के लेवल पर पहुंचने के बाद नीचे आई थी.

चांदी में भारी ग‍िरावट
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार गुरुवार सुबह 24 कैरेट वाले सोने का रेट 185 रुपये ग‍िरकर 55957 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55733 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51257 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 41968 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी गुरुवार को करीब 1200 रुपये टूटकर 68200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई.

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे सोना 38 रुपये टूटकर 55729 रुपये और चांदी 238 रुपये टूटकर 69318 रुपये पर पहुंच गई.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं





Source link