नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा का बुधवार को जन्म दिन है. वे आज 59 साल के हो गए हैं. अपनी एक अलग स्टाइल के लिए फेमस गोविंदा जिन्हें प्यार से चीची के नाम से जाना जाता है कारों के भी खासे शौकीन हैं. चीची के पास कई लग्जरी कारें हैं. इनमें मर्सिडीज से लेकर फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी एसयूवी भी शामिल हैं. आइये आपको बतातो हैं गोविंदा के पास कौन कौन सी लग्जरी कारें हैं.
Source link