05
हुंडई एक्सटर, टाटा पंच को सिर्फ फीचर्स में ही नहीं बल्कि कीमत में भी जबरदस्त टक्कर देने वाली है. जानकारी के मुताबिक, एक्सटर की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है. ऑल-न्यू Hyundai Exter भारत में 10 जुलाई को दस्तक देगी और इसे EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट ट्रिम्स में पेश किया जाएगा. (तस्वीर: Hyundai)