- Hindi News
- Career
- ICSE And ISC Board Exams Start From April 25 And 26, Admit Card May Be Issued On April 17 Or 18
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाएं 25 और 26 अप्रैल से आयोजित की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 17 अप्रैल या सोमवार 18 अप्रैल तक कक्षा 10वीं और 12वीं की सेमेस्टर-2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से पूर्व में जारी संशोधित डेटशीट के अनुसार, इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) यानी कक्षा 10वीं की सेमेस्टर-2 परीक्षा 25 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। जबकि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी आईएससी कक्षा 12वीं की सेमेस्टर-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।
डेढ़ घंटे का होगा पेपर
आईसीएसई और आईएससी दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं के पहले दिन इंग्लिश का पेपर होगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा और कक्षा 12वीं की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की होगी। हालांकि आईसीएसई बोर्ड 10 की परीक्षा सुबह 10 बजे से और आईएससी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दोपहर दो बजे से होंगी।
आईसीएसई सेमेस्टर-2 की परीक्षा 23 मई तक जारी रहेंगी, जबकि आईएससी सेमेस्टर परीक्षाएं 13 जून को खत्म होंगी। छात्र अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cisce.org पर जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन 5 स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट- cisce.org पर विजिट करें।
- यहां होम पेज पर प्रदर्शित ICSE, ISC एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने लॉग-इन आईडी और क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे रोल नंबर / डेट ऑफ बर्थ आदि।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड कम हॉल टिकट को डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।