नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham Test) में चौथे दिन के बाद भले विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना जीत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन उनके बल्लेबाजों को आखिरी दिन पूरा जोर लगाना होगा. हालांकि भारतीय फैंस को अच्छे मौसम की भी दुआ करनी होगी.
बारिश बन सकती है विलेन
नॉटिंघम (Nottingham) में रविवार के दिन काले बादल छाए हुए हैं, ठंडी हवाएं भी चल रही हैं और काफी देर से बारिश भी हो रही है, ऐसे में अगर मौसम साफ नहीं हुआ तो ट्रेंट ब्रिज टेस्ट (Trent Bridge Test) ड्रॉ की तरफ बढ़ जाएगा और टीम इंडिया (Team India) ये टेस्ट मैच जीतने का मौका गंवा सकती है.
Hello and welcome to Day 5 of the first Test. It is wet and windy here at Trent Bridge. #ENGvIND pic.twitter.com/a6gekDe57X
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.