एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन को जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में iQoo के देश में CEO, Nipun Marya ने एक नए हैंडसेट की इमेज ट्वीट की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि यह जल्द आ रहा है। ट्विटर पर शेयर किए गए टीजर में इमेज के बीच में “Neo” था और इसके ऊपर और नीचे “7” और “P” दिख रहा है। टीजर से इसके Neo 7 Pro होने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
iQoo Neo 7 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर है। यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे यह केवल 10 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। iQoo Neo 7 5G का लॉन्च पर प्राइस 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये था। इसके 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये है। इसे फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर्स में पेश किया गया था। डुअल सिम स्लॉट के साथ आने वाला iQoo Neo 7 5G स्मार्टफोन, एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच OS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। इसके रियर कैमरा में पोर्ट्रेट, नाइट, मैक्रो, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, स्लो मोशन, पैनोरमा और डुअल-व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।