नॉटिंघम: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहले टेस्ट में 9 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. ऐसे में कई लोग इस बुमराह का कमबैक मान रहे हैं, लेकिन केएल राहुल इससे इत्तेफाक नहीं रखते
WTC Final में फ्लॉप हुए थे बुमराह
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खुद को साबित कर चुके हैं. उनके साथी केएल राहुल (KL Rahul) को समझ नहीं आता कि यहां इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ खत्म हुए पहले टेस्ट में इस भारतीय तेज गेंदबाज के 9 विकेट को उनका ‘कमबैक’ क्यों कहा जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुमराह बिलकुल भी लय में नहीं थे. इसके अलावा आस्ट्रेलिया टूर और भारतीय मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन दमदार नहीं रहा.
यह भी पढ़ें- बारिश के बहाने माइकल वॉन का टीम इंडिया पर वार, कोहली की फैन ने की बोलती बंद
कमबैक की बात से नाराज हुए राहुल
जब केएल राहुल से पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह के फॉर्म में वापसी करने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, राहुल ने इस सवाल पर हैरानी जताई. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘सर, मुझे नहीं पता कि आप ये क्यों कह रहे हैं कि बुमराह ने वापसी की है. हर वक्त, हर मैच में, हर परिस्थितियों में उसने खुद को साबित किया है और वह हमारा नंबर एक गेंदबाज है. हम खुश हैं कि वह पहले टेस्ट से जो कर रहा है उसे वह अब भी कर रहा है.’
पेस अटैक की तारीफ
केएल राहुल ने भारतीय पेस की तारीफ की जिन्होंने मैच में 20 विकेट चटकाए. राहुल ने कहा, ‘पहली पारी में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की और टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए हमने जिस तरह का अनुशासन दिखाया वह पॉजिटिव पहलू है. ऐसा माना गया कि टॉस जीतने वाली टीम फायदे में रहेगी और हमने बेहद अनुशासन के साथ गेंदबाजी की.’
‘सही प्लान का मिला इनाम’
केएल राहुल कहा, ‘मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस तरह की शुरुआत की और शार्दुल (ठाकुर) और मोहम्मद सिराज ने इसे जारी रखा, किस तरह उन सभी ने एक साथ काम किया और सही जगह पर गेंदबाजी की. वो जिस तरह अपने प्लान पर कायम रहे, उससे उन्हें इनाम मिला.’
‘ये चैलेंजिंग पिच थी’
राहुल ने कहा कि मुश्किल हालात में बारिश के कारण कई बार ब्रेक के बीच बल्लेबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘यह चैलेंजिंग पिच थी और जिस तरह का मौसम था, बार-बार बाहर जाना और फिर वापस आना, हमारे लिए एकाग्रता बनाए रखना आसान नहीं था. बार-बार बाहर जाना और वापस आना चुनौतीपूर्ण होता है.’ राहुल ने कहा कि दो साल से ज्यादा वक्त तक बाहर बैठने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट खेलकर खुश हैं.