- Hindi News
- Career
- JEE Advanced On June 4, Eligibility Of 75% Marks Again Applicable In IITs
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड का इंफॉर्मेशन ब्रोशर गुरुवार को जारी कर दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तर्ज पर सभी आईआईटीज में दाखिले के लिए 12वीं में 75% अंक (सामान्य वर्ग) व बोर्ड की टॉप 20 पर्सेंटाइल की अनिवार्यता फिर लागू कर दी। इससे ऐसे छात्र आईआईटी की दौड़ से बाहर हो गए, जिनके 2022 में 12वीं में 75% से कम अंक हैं और वे बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में नहीं आ पाए हैं।
जेईई एडवांस्ड एग्जाम नए सिलेबस से होगा
पहले ऐसा कयास था कि आईआईटी 2022 के छात्रों को पात्रता नियमों में छूट देगी। कोरोना की वजह से 2021 व 2022 में पात्रता नियमों में रियायत दी गई थी। साल 2023 का एडवांस्ड एग्जाम नए सिलेबस से होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू होंगे।
29 मई को एडमिट कार्ड जारी होंगे। जेईई एडवांस्ड 4 जून को होगी और परिणाम 18 जून को आएगा। जिन छात्रों ने साल 2022 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल नहीं किए वे 2023 में इंप्रूवमेंट देंगे।