- Hindi News
- Career
- Registration Process For 11th From Lateral Entry In JNV Starts, Apply Till May 31, Exam On July 22
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नवोदय विद्यालय समिति, एनवीएस ने जेएनवी लेटरल एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो 2 जून को बंद
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई, 2023 तक है। करेक्शन विंडो 1 जून को खुलेगी और 2 जून, 2023 को बंद होगी। यह परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने शैक्षणिक सत्र 2022-23/2022 के दौरान जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 10 की पढ़ाई की है, जहां JNV काम कर रहा है, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए।
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- स्टूडेंट्स के सिग्नेचर
- पेरेंट्स के सिग्नेचर
- जेएनवी की शर्तों के अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र
- एनएओएस से पढ़ाई करने वालो के लिए निर्धारित निवास प्रमाण पत्र
- अगर कोई और जरूरी प्रमाण पत्र ( यदि हो तो )
ऐसे करें अप्लाई
- एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- अब JNV Class 11 Admission 2023 link पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरें। एप्लीकेशन फीस भरें। फॉर्म सबमिट कर दें।
- अपने भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।