- Hindi News
- Career
- Intelligence Bureau MTS SA Recruitment Exam Admit Card Issued, 100 Marks Exam Will Be Held On March 23 And 24
7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1675 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 जनवरी से 17 फरवरी 2023 तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद सिलेक्शन प्रोसेस के अंतर्गत पहले फेज में रिटन एग्जाम 23 व 24 मार्च को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
100 अंकों की होगी परीक्षा
यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 1/4 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी। हालांकि, किसी प्रश्न का उत्तर न दिए जाने पर उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। टियर 1 में प्रदर्शन के आधार पर घोषित पदों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को टियर 2 में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड यूजर आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। फिर दिए गए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।