Mukesh Ambani को हुआ अब तक सबसे ज्‍यादा फायदा, र‍िकॉर्ड प्रॉफ‍िट जानकर हैरान रह जाएंगे

0
34
Mukesh Ambani को हुआ अब तक सबसे ज्‍यादा फायदा, र‍िकॉर्ड प्रॉफ‍िट जानकर हैरान रह जाएंगे


Reliance Industries Q4 Results: देश की द‍िग्‍गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का वित्‍तीय वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफ‍िट 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का यह अब तक क‍िसी भी त‍िमाही में सबसे ज्‍यादा लाभ है. रिलायंस की तरफ से जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को भेजी गई. इसके अनुसार तेल एवं पेट्रो रसायन कारोबार से आमदनी बढ़ने और खुदरा एवं दूरसंचार कारोबारों की मजबूती से फायदा बढ़ा है.


लाइव टीवी





Source link