- Hindi News
- Career
- Notification Will Be Issued Soon For AYUSH Courses Like BAMS, BYNS, BHMS And BSMS, Follow These 5 Steps To Apply
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिन स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2021 को क्वालिफाई कर लिया है वे अब मेडिकल, डेंटल और बाकी मेडिकल कोर्स की काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स को एमबीबीएस सीटें पाने लायक मार्क्स नहीं मिले हैं वे आयुष कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आयुष कोर्स में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी आदि जैसे कोर्स शामिल हैं।
विभिन्न आयुष कोर्सेस जैसे BAMS, BYNS, BHMS, BUMS, और BSMS में अप्लाई करने के लिए आपको aaccc.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी काउंसलिंग प्रोसेस अभी तक शुरू नहीं हुई है। आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी और शेड्यूल भी जारी होगा।
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की काउंसलिंग के द्वारा देशभर की कुल 52,720 आयुष की सीटों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसमें राज्य और केंद्र दोनों की यूनिवर्सिटी शामिल है। इस काउंसलिंग के द्वारा 15% गवर्नमेंट और गवर्नमेंट सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटी की सीटें भी शामिल हैं। आपको बता दें कि आयुष 2021 की काउंसलिंग प्रोसेस में 15% आल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी। बाकि बची 85% सीटें राज्य कोटे से भरी जाएंगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए ये 5 स्टेप्स फॉलो करें
- सबसे पहले आयुष की आफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
- New Registration पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने सभी पर्सनल डिटेल्स भरें।
- अपनी चॉइस फिल करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन फी पे करें।