- Hindi News
- Career
- Click Here To Know The Last Date Of Application For NEET UG, Required Documents And Application Fee
30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी/NEET UG) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह अपना आवेदन एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर पूरा कर लें। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 06 मई थी जिस आगे बढ़ाकर 15 मई, 2022 तक कर दिया गया है।
कब होगी परीक्षा?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही नीट यूजी, 2022 का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। कई छात्र परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, एनटीए की ओर से अब तक तारीख को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी सूचना नहीं जारी की गई है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- स्कैन की गई फोटोग्राफ।
- स्कैन किया गया हस्ताक्षर।
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट।
- वर्ग/श्रेणी का सर्टिफिकेट (अगर मान्य हो तो)।
- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (अगर मान्य हो तो)।
- अंगूठे के निशान।
आवेदन शुल्क?
- सामान्य वर्ग के लिए- 1600 रुपये
- ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए- 1500 रुपये
- एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर के लिए- 900 रुपये
- एनआरआई छात्रों के लिए- 8500 रुपये
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं और जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन करें। यहां उम्मीदवार जरूरी जानकारी दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी करें। आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकलवा लें।