Oppo Reno 8 SE specifications (expected)
91Mobiles की एक रिपोर्ट में टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से कहा गया है कि Oppo Reno 8 SE एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आएगा और फोन में 6.43 इंच फुल एचडीप्लस डिस्प्ले होगा। यह MediaTek Dimensity 1300 SoC से लैस होगा और 6GB+128GB व 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है।
टिप्स्टर ने कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में संकते दिए हैं कि यह ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32 मेगापिक्सल के शूटर के साथ आ सकता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
इसी सीरीज का एक और स्मार्टफोन Oppo Reno 8, जून के अंत तक लॉन्च हो सकता है। इसमें Snapdragon 7 Gen 1 SoC दिया जा सकता है और LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। हैंडसेट में 6.55 इंच डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और पावर के लिए 4,500mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है।
Oppo Reno 8 SE India launch date (expected)
Oppo Reno 8 SE का लॉन्च कब होगा, अभी तक इसकी खबर नहीं मिली है। लेकिन, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में आ सकता है। इससे पहले एक अफवाह थी कि रेनो 8 सीरीज भारत में जून के अंत या जुलाई में लॉन्च हो सकती है। जैसा कि हमने पहले बताया है, Oppo Reno 8 SE के लॉन्च की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।