PNG Latest Price: पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब रसोई गैस के रूप में यूज होने वाली PNG भी महंगी हो गई है. सरकार ने अब PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
फिर बढ़े PNG के दाम
दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली IGL कंपनी के मुताबिक नई बढ़ोतरी 14 अप्रैल से लागू हो गई है. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर जिले मे में गुरुवार से पीएनजी के दाम 45.96 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गए हैं. गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब इसी दाम पर PNG मिलेगी.
IGL has hiked the price of Domestic Piped Natural Gas (PNG) in Delhi to Rs 45.86 per SCM. The new price will come into effect from today, April 14.
For Ghaziabad, Noida & Greater Noida, the PNG price has hiked to Rs 45.96 per SCM, while in Gurugram, it’ll cost Rs 44.06 per SCM. pic.twitter.com/UswvoidDsa
— ANI (@ANI) April 13, 2022
वहीं दिल्ली में गुरुवार से PNG की कीमत 45.86 प्रति SCM हो गए हैं. वहीं गुरुग्राम में पीएनजी की कीमत बढ़कर अब 44.06 रुपये प्रति SCM हो गई है.
15 दिन में तीसरी बार बढ़ोतरी
बताते चलें कि करीब 15 दिनों के अंदर PNG की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. करीब 10 दिन पहले ही पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी. इससे पहले एमजीएल 6 अप्रैल से पीएनजी को 41.50 रुपये प्रति एससीएम कीमत पर बेच रही थी.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में क्या हुआ परिवर्तन? यहां जानिए लेटेस्ट रेट्स
17 लाख परिवारों का बिगड़ेगा बजट
PNG की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर के करीब 17 लाख परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा और उन्हें अब पहले की तुलना में ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा. जिसका असर उनके घर के बजट पर पड़ेगा.
LIVE TV