RBI MPC Meeting: RBI ने लगातार दूसरी बार दी शानदार खुशखबरी, सुनकर खुशी से झूमने लगे करोड़ों बैंक ग्राहक

0
42
RBI MPC Meeting: RBI ने लगातार दूसरी बार दी शानदार खुशखबरी, सुनकर खुशी से झूमने लगे करोड़ों बैंक ग्राहक


Repo Rate Unchanged: अगर आप बैंक की तरफ से बढ़ाई जाने वाली ब्‍याज दर से परेशान हैं तो यह खबर आपको राहत देगी. र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से 43वीं मौद्र‍िक नीत‍ि समीक्षा की बैठक (MPC Meeting) में रेपो रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. यह लगातार दूसरा मौका है जब रेपो रेट पुराने स्‍तर पर ही कायम रहा है. इससे पहले अप्रैल में संप्‍पन हुई एमपीसी की बैठक में भी रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत के स्‍तर पर बरकरार रखा गया था.


लाइव टीवी





Source link