Xiaomi की सब-ब्रैंड की ओर से Redmi 12 4G अपकमिंग स्मार्टफोन है जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही डिवाइस का अनबॉक्सिंग वीडियो लीक हो गया है। जाने माने टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने न्यूजऑनली के साथ मिलकर Redmi 12 4G अनबॉक्सिंग (Redmi 12 4G Unboxing) वीडियो लीक किया है। लीक के मुताबिक फोन अगले 10 दिन के भीतर खरीद के लिए उपलब्ध होगा, और इसका प्राइस 155 डॉलर (लगभग 12700 रुपये) बताया गया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, पोलर सिल्वर और स्काई ब्लू शेड में उतारा जा सकता है, ऐसा कहा गया है।
वीडियो में फोन का रिटेल बॉक्स साफ देखा जा सकता है। इसमें फोन स्काई ब्लू कलर में दिखाई दे रहा है। इसके पावर और वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में हैं। सिम ट्रे राइट साइड में दी गई है। फोन में AI आधारित ट्रिपल कैमरा LED फ्लैश के साथ देखा जा सकता है।
Redmi 12 4G specifications (expected)
Redmi 12 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो संभावना है कि इसमें 6.7 इंच का फुलएचडी एलसीडी पैनल देखने को मिल सकता है। जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसमें आठ कोर वाला मीडियाटेक हीलियो जी88 चिपसेट होगा, ऐसा कहा गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर में आ सकता है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है।
इसमें 5,000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। फोन को Redmi 10 का सक्सेसर बताया जा रहा है जिसे कंपनी ने पिछले साल मार्च में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।