REET लेवल-1 की अप्रैल में होगी पोस्टिंग: नॉन टीएसपी में 11,940, टीएसपी में 3,610 अभ्यर्थियों का होगा सिलेक्शन; जाने पूरा प्रोसेस

0
136
REET लेवल-1 की अप्रैल में होगी पोस्टिंग: नॉन टीएसपी में 11,940, टीएसपी में 3,610 अभ्यर्थियों का होगा सिलेक्शन; जाने पूरा प्रोसेस


जयपुर8 मिनट पहले

शिक्षा विभाग ने रीट लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेवल-1 में दो गुणा अभ्यर्थियों को पात्रता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इनमें नॉन टीएसपी में 11 हजार 940, जबकि टीएसपी क्षेत्र में 3 हजार 610 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। ऐसे में अलगे 20 दिनों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद छात्रों की काउंसलिंग के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी। जिसके बाद उन्हें अप्रैल महीने में नियुक्ति दी जाएगी।

जाने अब आगे कैसे होगी पूरी प्रक्रिया
सवाल- कटऑफ जारी हो गई, आगे क्या होगा?
जवाब-
लेवल-1 की कटऑफ में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों से डॉक्यूमेंट अपलोड कराए जाएंगे। इसके लिए 7 दिन का समय मिलेगा।
सवाल- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कहां होगा? कितने दिन लगेंगे?
जवाब-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए गृह जिले ही आवंटित हुए हैं। वेरिफिकेशन में 15-20 दिन लग सकते हैं।
सवाल- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कोई कमी रही तो मौका मिलेगा? अंतिम कट ऑफ कब जारी होगी?
जवाब-
परिवेदना (आपत्ति) मांगकर उनका निस्तारण होगा। इसके बाद पदों के मुकाबले एक गुणा की फाइनल कटऑफ जारी होगी।
सवाल-फाइनल कट ऑफ के बाद नियुक्ति कब तक‌‌?
जवाब
– मेरिट के आधार पर जिला आवंटन होगा। अप्रैल महीने में नियुक्ति दी जाएगी।

किस क्षेत्र में कितने पद – दस्तावेज जांच के लिए चयनित

  • नॉन टीएसपी में सामान्य शिक्षा 11500 – 22951
  • टीएसपी में सामान्य शिक्षा 3500 – 6841
  • नॉन टीएसपी विशेष शिक्षा – 440 – 870
  • टीएसपी विशेष शिक्षा – 60 – 71
  • कुल पद 15500 – 30733

गैर अनुसूचित जाति क्षेत्र की कट ऑफ।

इससे पहले रविवार को शिक्षा बोर्ड ने REET लेवल -1 की पहली कटऑफ सूची जारी कर दी थी। जिसमें सामान्य के 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 कटऑफ रहा है। सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे में एक से डेढ़ महीने के भीतर ही 15 हजार 500 पदों पर टीचर्स को नियुक्ति मिल सकती है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी खुला रहा।

अनुसूचित क्षेत्र की कट ऑफ।

अनुसूचित क्षेत्र की कट ऑफ।

रीट लेवल-1 कटऑफ

  • सामान्य वर्ग
  • सामान्य और महिला 130 अंक, विधवा महिला 93 अंक, तलाकशुदा महिला 117 अंक
  • ईडबल्युएस
  • सामान्य और महिला 124 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 106 अंक
  • ओबीसी
  • सामान्य और महिला 127 अंक, विधवा महिला 76 अंक, तलाकशुदा महिला 111 अंक
  • एमबीसी
  • सामान्य 122, महिला 121 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 75 अंक
  • एससी
  • सामान्य और महिला 119 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 75 अंक
  • एसटी
  • सामान्य और महिला 110 अंक, विधवा महिला 75 अंक, तलाकशुदा महिला 76 अंक
  • सहरिया — 54 अंक
गैर अनुसूचित क्षेत्र विशेष शिक्षा कट ऑफ।

गैर अनुसूचित क्षेत्र विशेष शिक्षा कट ऑफ।

होरिजोनटल रिजर्वेशन

  • बीएल – एलवी – 83 अंक,
  • एचएल – 80 अंक,
  • एसएलडी – एमडी – 61 अंक
  • स्पोट्र्स पर्सन -104 अंक,
  • एक्स सर्विसमेन – 75 अंक
  • एलडी – सीपी – एएवी – डीडबल्यू – एलसी – 121 अंक
अनुसूचित क्षेत्र विशेष शिक्षा कट ऑफ।

अनुसूचित क्षेत्र विशेष शिक्षा कट ऑफ।

रद्द की गई थी लेवल-2 की परीक्षा

दरअसल, राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। लेकिन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर के लीक होने सबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।

इसके साथ ही छात्रों के विरोध को काम करने के लिए भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाते हुए कुल 62 हजार पदों पर भर्ती करने का फैसला किया। जिसमें लेवल-1 के 15 हजार 500 पदों पर पिछले साल सितम्बर में आयोजित हुई परीक्षा के आधार पर कटऑफ जारी कर नियुक्ति देने कि तैयारी शुरू हो गई है। जबकि 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को नए सिरे से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link