हाइलाइट्स
रेनो ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹15,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है.
रेनो क्विड को 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.
काइगर कॉम्पैक्ट SUV पर भी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
नई दिल्ली. रेनो इंडिया ने दिसंबर के महीने के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है. कंपनी Renault Triber, Renault Kwid और Renault Kiger पर ऑफर दे रही है. इनमें Renault Triber सबसे ज्यादा 50,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है. इस डिस्काउंट में नकद छूट, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बेनिफिट भी उपलब्ध हैं ध्यान दें कि ये ऑफर 31 दिसंबर 2022 तक वैध हैं.
अगर आप भी इस महीने नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह महीना कार खरीदने के लिए काफी सही है. इसी तरह मारुति सुजुकी ने भी डिस्काउंट देने का घोषणा की है. दूसरी तरफ मारुति ने जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमत बढ़ाने का भी ऐलान किया है. ऐसा माना जा रही है कि अब दूसरी कंपनियां भी कीमत बढ़ाने पर जल्द ही फैसला ले सकती हैं.
रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹15,000 का कैश डिस्काउंट दे रही है. वाहन पर ₹25,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा चुनिंदा मॉडलों पर 10,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट भी मिलेगी. साथ ही कंपनी ग्रामीण ग्राहकों को भी डिस्काउंट दे रही है, जिसके तहत किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्य 5,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं. RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक की अतिरिक्त छूट है.
ये भी पढ़ें- यूथ के दिलों पर छा गई ये कम बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक, इसके जैसे फीचर्स किसी भी बाइक में नहीं
रेनो क्विड
रेनो क्विड को दिसंबर महीने में 35,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. एक्सचेंज डिस्काउंट आरएक्सई को छोड़कर सभी मॉडलों पर लागू है. एंट्री-लेवल हैचबैक पर अन्य छूट में ₹10,000 तक का कॉर्पोरेट लाभ, ₹5,000 का ग्रामीण लाभ और RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक की छूट शामिल है.
रेना काइगर
क्विड की तरह ही काइगर कॉम्पैक्ट SUV पर भी 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट ब्रेक डाउन में ₹10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ₹15,000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. एसयूवी पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में 5,000 रुपये की छूट है. इसके अलावा, RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹10,000 तक के लाभ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Car Discounts Offers, Renault
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 16:31 IST