हाइलाइट्स
555 सड़क दुर्घटनाएं लाल बत्ती पार करने के कारण हुईं.
2021 में गड्ढों के कारण कुल 3,625 दुर्घटनाएं हुईं.
19,478 सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलती के कारण हुई हैं.
नई दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कुल 1,997 सड़क दुर्घटनाएं चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने के कारण हुईं, जिनमें 1,040 लोगों की जान चली गई. ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2021’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 555 सड़क दुर्घटनाएं लाल बत्ती पार करने के कारण हुईं और 2021 में ऐसी घटनाओं में 222 लोगों की जान चली गई.
रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में गड्ढों के कारण कुल 3,625 दुर्घटनाएं हुईं और 1,481 लोगों की मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर केंद्र और राज्य सरकारों की सभी एजेंसियों के ठोस प्रयासों के माध्यम से लगाम लगाने की जरूरत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है.
ये भी पढ़ें- हद है! कार में बैठे शख्स का हेलमेट न पहनने का कटा चालान, दोगुनी रकम की थमा दी पर्ची
साल में हुई 9,150 लोगों की मौत
दूसरी तरफ वर्ष 2021 में 19,478 सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालक की गलती और लापरवाही के कारण हुई हैं, जिसमें 9,150 लोगों की मौत हो गई जबकि 19,077 लोग घायल हुए. रिपोर्ट के मुताबिक सड़क दुर्घटनाएं चालक द्वारा अनुचित गति से वाहन चलाने, ध्यान भटकने या मोड़ का अनुमान गलत लगाने के कारण वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण हुईं.
ये भी पढ़ें- 50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना
हादसों में कुल 1,53,972 लोगों की मौत
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,53,972 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में किसी वाहन को पीछे से टक्कर मारने के कारण सर्वाधिक 21.2 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 18.6 प्रतिशत लोगों की मौत हुई.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद फिर शुरू हुई चर्चा
हाल ही में भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्हें कई चोटें आईं हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा पंत को झपकी आने की वजह से हुआ है. कार डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गई. वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने पंत को जलती हुई कार में से बाहर निकाला. हादसे में कार पूरी तरह से जल गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Road Accidents, Road Safety Tips
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 17:43 IST