अजमेर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान तकनीकी शिक्षा (अभियांत्रिकी) सेवा नियम, 2010 के अन्तर्गत प्रवक्ता-सिविल अभियांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा-2020 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। कुल 85 केंडीडेट को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। इंटरव्यू की तिथि आयोग जल्द ही जारी कर सकता है।
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2021 तथा प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा का आयोजन 12 मार्च 2021 काे किया गया था। इस लिखित परीक्षा के परिणामस्वरुप कुल 85 केंडीडेट काे इन्टरव्यू के लिए पूर्णतः अस्थाई रुप से सफल घोषित किया गया है। इन सभी के रोल नंबर व कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
इन्टरव्यू के लिए अस्थाई रुप से सफल घोषित किए गए केडीडेट सूचित किया गया है कि विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उस पूर्ण रुप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के 7 जनवरी 2022 सायं 6 बजे तक आवश्यक रुप से आयोग कार्यालय में भेज दें।
आयोग द्वारा आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तो के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए केंडीडेट काे ही इन्टरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन्टरव्यू की तिथि के सम्बन्ध में केंडीडेट को यथा समय अवगत करा दिया जाएगा।
RPSC ने जारी किया रिजल्ट