Share Market Tips: शेयर बाजार में उठा-पटक का माहौल बना रहता है. कभी कोई शेयर ऊपर जाता है तो कभी कोई शेयर नीचे भी जाता है. इसी बीच इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी बदलाव आता रहता है. इस दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,68,260.37 करोड़ रुपये की गिरावट आई. वहीं इनमें सबसे अधिक नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को उठाना पड़ा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक या 1.32 प्रतिशत नीचे आया.
TCS को नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 99,270.07 करोड़ रुपये घटकर 10,95,355.32 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं. इसके चलते कंपनी के शेयर नीचे आए. इसके अलावा इंफोसिस को भी नुकसान उठाना पड़ा. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 35,133.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,01,900.14 करोड़ रुपये पर आ गया.
इन बैंकों को भी नुकसान
वहीं एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 18,172.43 करोड़ रुपये घटकर 7,57,659.72 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की 8,433.76 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,27,488.90 करोड़ रुपये पर आ गई. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,091.62 करोड़ रुपये टूटकर 4,02,121.99 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 3,158.85 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,22,498.11 करोड़ रुपये रह गया.
इन्हें हुआ फायदा
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 17,128.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,551.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 6,801.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,24,681.08 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा आईटीसी की बाजार हैसियत 1,318.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,327.81 करोड़ रुपये पर और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 316.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,157.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
ये है लिस्ट
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर