- Hindi News
- Career
- Notification Will Be Issued For This Exam On December 6, Click On Ssc.nic.in To Apply
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) लेवल की परीक्षा (SSC CHSL 2022) के लिए कल यानी 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकेंगे। पहले ये नोटिफिकेशन 5 नवंबर को जारी किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव किया गया था। इसके तहत कितने पदों पर भर्ती होगी, ये कल पता चलेगा।
कल से शुरू होगी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस परीक्षा से जुड़े पहले के सालों को देखें तो एसएससी द्वारा सीएचएसएल परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही साथ कर्मचारी चयन आयोग आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग-इन करके आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए लॉग इन सेक्शन में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।
- इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना है।
इन गलतियों को करने पर परीक्षा से हो जाएंगे वंचित
- परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र परीक्षा से जुड़ी सामग्री को परीक्षा केंद्र के बाहर ले जाने का प्रयास करता है तो उसे 2 वर्ष तक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
- कैंडिडेट्स द्वारा परीक्षा के दौरान केंद्र छोड़कर जाना भी उसे 2 साल के लिए बैन कर सकता है।
- अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े शिक्षकों, जांचकर्ताओं या सुपरवाइजर के साथ गलत व्यवहार करता है तो उसे 3 साल के लिए परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
- परीक्षा के बारे में मनगढ़ंग व झूठी खबरें फैलाने वाले को भी 3 साल के लिए परीक्षा से रोकने का प्रावधान है।
- परीक्षा प्रश्न पत्र का फोटो खींचने, वीडियो बनाने और शेयर करने वालों को 7 वर्ष तक परीक्षा से बैन कर दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं…