नवंबर 2022 में विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि किर्लोस्कर ग्रुप की कमान मानसी संभालेंगी. विक्रम की इकलौती बेटी मानसी ने ऐसे तो पहले ही कंपनी जॉइन कर ली थी और अपने पिता से बिजनेस के गुर भी सीख रही थीं. लेकिन अब उनके हाथ में पूरी तरह से किर्लोस्कर ग्रुप की कमान आ गई है ये कहना गलत नहीं होगा. (फोटो साभार सीएनबीसी)