नई दिल्ली: असली कार और बाइक बनाने वाली कई कंपनी है. जिसमें ऑडी, मर्सिडीज़ बीएमडब्ल्यू और मारुति के साथ ही सैकड़ों कंपनियां शामिल है. क्या आपको टॉय कार बनाने वाली कंपनी के बारे में पता है. सबसे पहली बार टॉय कार को किसने डिजाइन किया था? टॉय कार बनाने वाली कंपनी किस प्रकार से बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी से जुड़ी हुई है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जिन्होंने टॉय कार को डिजाइन दिया था, वह कोई कार मैकेनिक नहीं बल्कि एक रॉकेट साइंटिस्ट थे.
आखिर ऐसा क्या हुआ था जिससे टॉय कार बनाने के लिए रॉकेट साइंटिस्ट की मदद लेनी पड़ी. Hot Wheels कंपनी कैसे धीरे-धीरे खिलौनों की दुनिया में राज करने लगी. इसके पीछे की एक बहुत ही रोचक कहानी है.
इस रॉकेट साइंटिस्ट ने किया था कार डिजाइन
पहली बार रॉकेट साइंटिस्ट वर्नर वॉन ब्रौन (Wernher von Braun) ने टॉय कार को डिजाइन किया था. यह रॉकेट साइंटिस्ट विश्व युद्ध के दौरान कई मिसाइल बना चुके थे. वॉन ब्रौन जर्मनी में रॉकेट विकास कार्यक्रम में काम कर रहे थे. द्वितीय विश्व युद्ध के समय उन्होंने पीनमुंडे में वी-2 रॉकेट डिजाइन किया था. इसके बाद उन्हें एक ऑपरेशन के तहत जर्मनी के इंजीनियर और वैज्ञानिकों के साथ उन्हें अमेरिका ले जाया गया था. इस ऑपरेशन का नाम पेपर क्लिप था इसमें 1600 लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 520 किमी
Hot Wheels टॉय कार की ऐसे हुई थी शुरुआत
वर्ष 1968 में Hot Wheels कंपनी ने पहली बार एक टॉय कार का निर्माण किया था. आज इस कंपनी की कार और अन्य खिलौने दुनिया के कई देशों में देखने को मिल जाते हैं. इस कंपनी के संस्थापक इलियट हैंडलर और रुथ हैंडलरथे. यह दोनों पति पत्नी उस समय कार डिजाइन करने का काम करते थे. तभी इनके मन में एक टॉय कार बनाने का ख्याल आया था. इन्होंने टॉय कार डिजाइन करने के लिए रॉकेट साइंटिस्ट वॉन ब्रौन को मौका दिया. उस समय कार की डिजाइन काफी पॉपुलर हो गई थी.
Hot Wheels और बार्बी डॉल के पीछे की ये है कहानी
टॉय कार बनाने वाली कंपनी Hot Wheels के फाउंडर पति-पत्नी ने दो बेटियों को जन्म दिया था. जिनमें से बेटी की मृत्यु हो गई थी, लेकिन बेटी उस समय जिंदा रह गई. बेटी के नाम पर ही Ruth Handler ने बार्बी डॉल का निर्माण किया था. आज के समय में बार्बी डॉल गुड़िया अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में देखने को मिल जाती है. हॉट व्हील्स और बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं.